
कोरिया-बैकुंठपुर। प्रतिवर्ष की तरह इस बार भी CILOWS द्वारा कोलकाता में आयोजित कार्यक्रम में श्रद्धा महिला मंडल एसईसीएल की महिलाओं ने अपनी शानदार प्रस्तुति से सभी का दिल जीत लिया। इस वर्ष यह कार्यक्रम 26/08/2023 को संपन्न हुआ। बैकुंठपुर क्षेत्र की सौम्य महिला समिति की अध्यक्ष श्रीमती पूनम झा के नेतृत्व में उनकी ऊर्जावान टीम ने वहां के मंच पर छत्तीसगढ़ की प्रसिद्ध लोक नृत्य राउत नाचा की धमाकेदार प्रस्तुति दी। राउत नाचा दीपावली के अवसर पर किया जाने वाला एक लोकप्रिय परंपरागत नृत्य है। इस अनूठे और अनुपम प्रस्तुति की सबों ने भूरी भूरी सराहना की। प्रमुख सहभागिनियों में श्रीमती संध्या रामावत,श्रीमती स्वाति सिंह,श्रीमती नंदिनी दुबे,श्रीमती मृणाली भन्नारिया,श्रीमती रीना विश्वकर्मा,और श्रीमती सारिका अथिया थीं। सभागार में उपस्थित श्रद्धा महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती पूनम मिश्रा और उनकी सहयोगी श्रीमती रितांजली पाल,श्रीमती राजी श्रीनिवासन,श्रीमती संगीता कापरी,श्रीमती सारदा आचार्या और श्रीमती सुजाता खमारी तथा दानकुनी परिवार से नंदिनी दास और रश्मि ने उनमें उत्साह और जोश भरने में कोई कसर बाकी नहीं रखा। सच में उनकी प्रस्तुति काबिले तारीफ थी। मंडल अध्यक्ष ने उनके प्रस्तुति की मुक्त कंठ से सराहना और प्रशंसा की।