पलक्कड़, ३१ अगस्त । केरल के पलक्कड़ जिले में तीन महिलाओं की तालाब में डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने जानकारी दी कि बुधवार को उत्तरी केरल के पलक्कड़ जिले में एव विशाल तालाब में नहाने गईं तीन महिलाओं की डूबने से मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक, यह घटना आज दोपहर (30 अगस्त) मन्नारक्कड़ के सटे नट्टुकल पुलिस स्टेशन सीमा के अंतर्गत एक गांव में घटी। पुलिस ने आगे बताया कि तीनों मृतक बहनें हैं और उनकी पहचान रामशीना (23), नशीदा (26) और रिंशी (18) के रूप में की गई है। पुलिस ने आगे जानकारी दी कि इन तीन महिलाओं ने से दो शादीशुदा थे और ओणम पर अपने माता-पिता के घर आए थे। एक स्थानीय व्यक्ति ने कहा कि यह त्रासदी तब हुई जब उनमें से एक तालाब में फिसल गई और उसे बचाने के लिए दोनों बहनें तालाब में कूद पड़ीं। डूबने की खबर जैसे ही स्थानीय लोगों तक पहुंची लोगों ने महिलाओं को तालाब से बाहर निकाला और एक अस्पताल ले गए, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी।