कोरबा। जिले के केंदई रेंज में 30 की संख्या में विचरण कर रहे हाथियों ने बीती रात कोरबी सखोदा तथा लालपुर सर्किल में उत्पात मचाते हुए लगभग दो दर्जन किसानों के खेतों में लहलहा रहे धान की फसल को रौंद दिया। हाथियों द्वारा क्षेत्र में उत्पात मचाये जाने तथा फसल रौंदने की सूचना मिलने पर वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी प्रभावित गांवों में पहुंचकर नुकसानी का सर्वे शुरू कर दिए है। वहीं अमला द्वारा हाथियों की लगातार निगरानी की जा रही है। आसपास के गांवों में मुनादी कराकर ग्रामीणों को सतर्क करने का काम भी शुरू कर दिया गया है। हाथियों द्वारा लगातार फसल रौंदे जाने से ग्रामीणों में काफी आक्रोश है।