
सुल्तानगंज, 0५ सितम्बर । सुल्तानगंज शहरी क्षेत्र के बालूघाट रोड से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां 25 वर्षीय युवक अपने ही बाएं हाथ का कटा हुआ भाग अपने दाहिने हाथ में लेकर घाट रोड में चलता हुआ दिखा। घटना रविवार देर रात की बताई जा रही है। एक तरफ कटे हुए एक हाथ से खून बह रहा था। वहीं, युवक मुस्कराता हुआ चल रहा था। सड़क पर चलते उस व्यक्ति को देखकर लोग भी हैरान रह गए। इसके बाद यह खबर आग की तरह चारों तरफ फैल गई।सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया। वहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए जेएलएनएमसीएच भागलपुर रेफर कर दिया।चिकित्सकों ने बताया कि हाथ कट जाने की वजह से युवक का काफी खून बह चुका है। इसके कारण युवक को भागलपुर रेफर कर दिया गया है। युवक बांका जिला के फुल्लीडुमर कैथा निवासी राधे श्याम यादव का पुत्र सुमन कुमार बताया जा रहा है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।बताया जाता है कि रविवार की देर रात अचानक युवक को हाथ में कटा हुआ हाथ लेकर घूमता देख लोग आश्चर्यचकित रह गए। इस तरह की घटना से लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। अधिकांश लोगों का कहना है कि युवक ने खुद नशे की हालत में अपनी हाथ काट लि?या और कटा हुआ भाग दूसरे हाथ में लेकर सड़क पर घूम रहा था।घटना के बाद सुल्तानगंज शहरी क्षेत्र के लोगों का कहना है कि सावन माह की अपेक्षा आधी संख्या में भादो मास में भी कांवडिय़ा जल उठा कर देवघर जाते हैं। ऐसे में पुलिस बल की तैनाती जरूरी है। अगर मेला क्षेत्रों में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती होती तो शायद इस तरह की घटना नहीं होती।