
स्टाकहोम, 0५ सितम्बर । कुरान की प्रतियां जलाए जाने की लगातार हो रही घटनाओं के बीच स्वीडन के तीसरे बड़े शहर मालमो में हिंसा भड़क उठी है। हिंसा की ताजा घटनाएं इस्लाम विरोधी प्रदर्शनकारी द्वारा कुरान की प्रति जलाए जाने के बाद हुईं। इन घटनाओं में कई स्थानों पर आगजनी और पथराव से दर्जनों कारों और कई इमारतों को नुकसान पहुंचा है। यह हिंसा रविवार को शुरू हो गई थी और रविवार-सोमवार की पूरी रात जारी रही।हिंसा की शुरुआत इस्लाम विरोधी प्रदर्शनकारी सलवान मोमिका के कुरान की प्रति जलाए जाने के बाद हुई। इराकी मूल का मोमिका जब यह कृत्य कर रहा था तब उसे रोकने के लिए लोगों का एक समूह वहां पहुंच गया। मौके पर मौजूद पुलिस ने हेलमेट पहने इन लोगों को रोक लिया। इस दौरान हुई हाथापाई के बाद पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस से अनुमति लेकर मोमिका कुरान की प्रति जलाकर अपना इस्लाम विरोध व्यक्त कर रहा था। सोमवार को सुबह युवाओं के हिंसक समूह ने कई स्थानों पर टायरों और कूड़े के ढेरों में आग लगा दी। उन्होंने कई इलेक्ट्रिक स्कूटरों, साइकिलों और बैरियरों में भी आग लगा दी या उनमें तोडफ़ोड़ की। कुरान की प्रति जलाए जाने पर मालमो-रोजेनगार्ड इलाके में पूर्व में भी विरोध प्रदर्शन होते रहे हैं। क्षेत्र के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी पेट्रा स्टेनकुला ने कहा कि हम लोगों की असहमति की भावनाओं को समझते हैं, उनका सम्मान करते हैं लेकिन हिंसा की अनुमति किसी को नहीं है।























