भाजपा प्रत्याशियोंं की एक और सूची जल्द,मीडिया से नेता प्रतिपक्ष की चर्चा

कोरबा। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहां है कि इनकम टैक्स और एनफोर्समेंट डिपाटर्मेंट के काम करने का अंदाज बिल्कुल अलग-अलग है और पूरी छानबीन के साथ अधिकारी कार्यवाही करते हैं। छत्तीसगढ़ में जो कुछ गतिविधियां चल रही हैं वह प्रक्रियाओं का हिस्सा है। उन्होंने बताया कि भाजपा प्रत्याशियों की एक और सूची बहुत जल्द आने वाली है। विधानसभा चुनाव के लिए कोरबा क्षेत्र से लखनलाल देवांगन को भाजपा के द्वारा प्रत्याशी घोषित कर देने के साथ लगातार बैठकें और कार्यक्रम हो रहे हैं ।
इसी सिलसिले में विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल का कोरबा आगमन हुआ। ऐसी ऐसी भी गेस्ट हाउस में पत्रकारों से चर्चा करते हुए चंदेल ने बताया कि पहले ही 22 प्रत्याशियों की सूची घोषित की जा चुकी है और एक सूची बहुत जल्द आने वाली है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि कोई 1 घंटे या 1 दिन में तय करने के साथ इनकम टैक्स और इंपोर्ट्समेंट डिपार्टमेंट के अधिकारी कहीं भी कार्रवाई नहीं करते हैं बल्कि इसके लिए तमाम तरह से सर्वे होते हैं और फिर एक्शन लिए जाते हैं। हो सकता है कि आने वाले दिनों में कहीं और ठिकानों पर इस प्रकार की कार्रवाई जांच एजेंसियां करें। प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिला भाजपा अध्यक्ष डॉ राजीव सिंह भाजपा प्रत्याशी और पूर्व संसदीय सचिव लखन लाल देवांगन के अलावा अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे

RO No. 13467/10