
शेखपुरा। जब पुलिस अधिकारी का घर चोरों से सुरक्षित नहीं तो आम आदमी का क्या कहें। शेखपुरा के विभिन्न मोहल्ले में लगातार हो रही चोरी के बाद रविवार की रात चोरों ने जिला के दूसरे सबसे बड़े नगर क्षेत्र बरबीघा के फैजाबाद में डीएसपी उमेश्वर चौधरी के घर का ताला और दरवाजे की कुंडी काट दी।हालांकि, सुबह हो जाने की वजह से चोर अपनी मंशा में सफल नहीं हो सके। बरबीघा के फैजाबाद निवासी उमेश्वर चौधरी अभी डीआईजी कार्यालय मुजफ्फरपुर में पदस्थापित हैं।चौधरी ने बताया इस घटना को लेकर मुजफ्फरपुर से बरबीघा के मिशन ओपी प्रभारी को फोन करके मैंने ही सूचना दी, तब भी दोपहर तक उसपर कोई संज्ञान नहीं लिया।शेखपुरा के एसडीपीओ को भी फोन करके घटना की सूचना दी, मगर उसका भी कोई असर नहीं हुआ। चौधरी ने फिंगर प्रिंट से चोरों की पहचान करने की मांग की है और स्थानीय पुलिस के इस रवैये पर चिंता व्यक्त की है।हालांकि, इस मामले में एसडीपीओ शेखपुरा या मिशन ओपी प्रभारी की प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई है। बता दें कि मिशन ओपी को लेकर आम लोगों में भी शिकायत है।























