कोरबा। वनमंडल कोरबा अंतर्गत लेमरू वन परिक्षेत्र के देवपहरी जंगल में एक वयस्क भालू के मृतावस्था में मिलने की सूचना पर लेमरू परिक्षेत्र से वन विभाग का अमला रवाना हो गया है। डिप्टी रेंजर जयनाथ गोंड़ ने बताया कि देवपहरी क्षेत्र में भालू के मृत मिलने की खबर सरगर्म होने पर वन विभाग का अमला घटना स्थल के लिए रवाना हो गया है। घटना स्थल पर पहुंचने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।