नई दिल्ली। सीबीआई ने रिश्वत लेने में आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में तैनात विदेश व्यापार के संयुक्त महानिदेशक एन. रमेश समेत दो अन्य को गिरफ्तार किया है। एन. रमेश ने विदेश व्यापार निदेशालय में लंबित फाइलों के निस्तारण के लिए चार लाख रुपये की रिश्वत ली थी। सभी आरोपितों को बुधवार को विशाखापत्तनम की विशेष अदालत में पेश किया गया, जहां से सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। सीबीआई के अधिकारी ने बताया कि एन. रमेश के अतिरक्त अन्य दो गिरफ्तार लोगों में क्षेत्रीय प्राधिकरण विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) के अनुभाग प्रमुख श्रीभाष्यम वेंकट रंगनाथन और किरीटी इंडेंटिंग प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक पी. सीता राम राजू शामिल हैं। सीबीआइ को सूचना मिली थी।