
जांजगीर-चाम्पा । 6 सितंबर को हरिराम गट््टानी जय भारत इंग्लिष मिडियम स्कूल में छात्र-छात्राओं व षिक्षकों के सहयोग से जनमाष्टमी का पर्व बड़े धुम-धाम से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय में छात्र-छात्राओं के द्वारा मनमोहक प्रस्तुति दी गई व दही हाँडी तथा नृत्य का आयोजन किया गया। शुभारंभ विद्यालय शिक्षा प्रबंधक हर्षित गट्टानी के कर कमलों से किया गया । तत्पष्चात् राधा-कृष्ण के झाँकी की आरती श्रीमति अंजू देवी यादव एवं समस्त शिक्षिकाओं के द्वारा की गई । छोटे-छोटे बच्चों द्वारा श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं की मनमोहक प्रस्तुति की गई जिसमें कंदूक क्रीड़ा, कालिया नाग नथान, माखन चोरी, गोपियों संग रास आदि लीलाएं सम्मिलित है। राधा-कृष्ण पूजन-वंदक के पष्चात् कार्यक्रम की प्रस्तुति पूर्व प्राथमिक स्तर के छात्र-छात्राओं द्वारा श्री कृष्ण और किषोरी राधा रानी की झाँकी के रूप में प्रस्तुत हुआ, फिर प्राथमिक स्तर के छात्र-छात्राओं के द्वारा सुन्दर नृत्य, नाटक का मंचन किया गया। माध्यमिक स्तर के छात्र-छात्राओं के द्वारा नृत्य-संगीत प्रस्तुत किया गया। तत्पष्चत् माध्यमिक स्तर के छात्र-छात्राओं द्वारा एवं उच्च-उच्चतर माध्यम के कक्षा 9वीं से 12वीं के छात्र-छात्राअें ने अपने-अपने दल शांति, क्षमा, दया और सत्य के अनुसार स्पर्धा में दही हांडी फोड़ कर अपने कौषल का प्रदर्षन किया। अंत में संस्था के संस्थापक अषोक गट्टानी एवं प्रबंधक अजय गट्टानी एवं विद्यालय षिक्षा प्रबंधक हर्षित गट्टानी व विद्यालय के प्राचार्य प्रवीण कुलदीप के द्वारा विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन करते हुए श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का समापन किया गया।


















