
उदयनिधि के बयान महामारी बढ़ाने वाले: दुबे
कोरबा। सनातन संघर्ष समिति के संयोजक अजय कुमार दुबे एवं सह संयोजक वरिष्ठ अधिवक्ता श्री अशोक तिवारी ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन के बेटे एवं तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन एवं डीएमके के सांसद ए.राजा के सनातन धर्म को लेकर दिए गये बयान की कड़ी निन्दा की है। जिला संयोजक श्री अजय कुमार दुबे ने बताया कि बीते दिनों उदयनिधि स्टालिन ने कहा था, कि सनातन धर्म मलेरिया, डेंगू और कोरोना की तरह है, इसका विरोध नहीं खात्मा किया जाना चाहिए।बाद में डी एम के के सांसद ए.राजा ने इससे एक कदम और आगे बढ़ते हुए सनातन धर्म को एचआईवी एवं कुष्ठ रोग की तरह सामाजिक बिमारी बताया है,जो समाज में फैल रहा है।
इन दोनों का यह बयान इनकी घृणित मानसिकता को प्रदर्शित करता है। दुर्भाग्य का विषय है,कि विपक्ष के घटकों के किसी भी बड़े राजनीतिक नेता ने इस नफरत फ़ैलाने वाले बयान की निन्दा नहीं की। बल्कि इनका बचाव ही किया एवं उन्हें सही भी ढहराया । साथ ही इन दोनों के बयान पर अभिव्यक्ति के आजादी की चादर भी डाल दी। यदि ऐसे विद्वेष भरे बयान अभिव्यक्ति की आजादी हैं, तो फिर हेट स्पीच क्या होती है हेट स्पीच पर पूरे देश में हल्ला मचाने वाले सेक्युलर -लिबरल तत्वों की चुप्पी, ऐसा लग रहा है,जैसे उन्हें सांप सूंघ गया हो । सनातन संघर्ष समिति ने स्पष्ट कहा है, कि सनातन धर्म पर ऐसे बयान देने वाले लोग सनातन धर्मियों के धैर्य की परीक्षा न लें। कहीं यह धैर्य पहाड़ बन कर टूट पड़ा तो मुश्किल में पड़ जायेंगे। सनातन संघर्ष समिति के संयोजक अजय कुमार दुबे ने स्पष्ट तौर पर कहा है, कि हिंदूओं की भावना से खिलवाड़ करने वाले ऐसे तत्वों को देशवासियों से सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी पड़ेगी ।अन्यथा ऐसे नफरत फ़ैलाने वाले तत्वों के खिलाफ जगह -जगह आंदोलन किया जाएगा एवं प्राथमिकी दर्ज करवाई जाएगी। जिसकी समस्त जवाबदेही ऐसे तत्वों की ही होगी।


























