
जांजगीर चांपा। प्रदेश के कांग्रेस नेता एवं विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने कल चांपा में भारत जोड़ो यात्रा के 1 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित कार्यक्रम में कहा कि हम नफरत के बाजार में मोहब्बत का मलहम लगाने का काम करते हैं। कांग्रेस का हमेशा से परिपाटी रही है कि विकास के साथ-साथ लोगों में शांति और सद्भावना स्थापित करें किंतु भाजपा ठीक इसके विपरीत कार्य करती है । उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जी के नेतृत्व में आज पूरे देश में कांग्रेस पार्टी मजबूत हुई है और यह भारत जोड़ो यात्रा आजादी के बाद से एक अभूतपूर्व परिवर्तन लाने का कार्य करने जा रही है जिसका परिणाम भी आपको विभिन्न चुनाव में देखने को मिल रहा है। डॉ. चरणदास महंत ने कहा कि राष्ट्रवाद की सच्ची परिकल्पना सिर्फ कांग्रेस पार्टी ही कर सकती है किसी अन्य दलों में या पार्टियों से उम्मीद लगाना बेकार है। भारत जोड़ो यात्रा के एक वर्ष पूर्ण होने पर कल सुबह बापू बाल उद्यान से राधा कृष्ण मंदिर तक एक विशाल रैली का आयोजन किया गया जिसका नेतृत्व डॉ चरण दास महंत ने किया। जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बहुत संख्या में लोग उपस्थित थे । यह रैली बापू बाल उद्यान से प्रारंभ होकर सुभाष चंद्र बोस चौक होते हुए राधा कृष्ण मंदिर चौक पहुंची जहां भगवान राधा कृष्ण की पूजा अर्चना के बाद कार्यक्रम का समापन किया गया। इस मौके पर राज्य गौ सेवा के आयु आयोग के अध्यक्ष महंत रामसुंदर दास, जिला पंचायत के उपाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह, पूर्व विधायक चुन्नीलाल साहू, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह,कांग्रेस प्रदेश संयुक्त सचिव इंजी रवि पांडेय,शाकंभरी बोर्ड के अध्यक्ष रामकुमार पटेल, कांग्रेस नेता दिनेश शर्मा, कांग्रेस प्रदेश सचिव राघवेंद्र पांडेय, नगर पालिका अध्यक्ष नगर पालिका अध्यक्ष जयकुमार थवाईत,पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राजेश अग्रवाल, रोजगार गारंटी आयोग की सदस्य शेषराज हरबंस, श्रम कल्याण मंडल की सदस्य श्रीमती मंजू सिंह, जिला पंचायत सदस्य राजकुमार साहू, पिछड़ा वर्ग के कार्यकारी अध्यक्ष संदीप यादव, कांग्रेस प्रदेश सचिव गिरधारी यादव,गोपाल गुलशन सोनी, उपकार सिंह ढिल्लों, रामविलास राठौर, सुनील साधवानी, सुनील साधवानी नागेंद्र गुप्ता, नारायण सोनी,मोहम्मद अली, कांग्रेस के पूर्व पार्षद हरीश पाण्डेय ,अनिल मोदी,किशन सोनी,नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष संतोष शर्मा, जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष विवेक सिसोदिया, प्रिंस शर्मा, आकाश शर्मा कमलेश सिंह ठाकुरके साथ के साथ बहुत लोग उपस्थित थे


























