
बम्हनीडीह। जांजगीर जिले के ग्राम रोहदा के मिडिल स्कूल छात्र-छात्राओं ने स्कूल में शिक्षक नहीं होने से नाराज होकर मंगलवार को बम्हनीडीह बस स्टैंड के पास दोपहर 12 बजे चक्काजाम कर दिया। इससे सड़क के दोनों ओर गाडिय़ां जाम में फंस गई। आंदोलन में शामिल छात्र-छात्राओं ने बताया कि स्कूल में पढ़ाने के लिए शिक्षक कम है। जो हैं, वो भी समय पर स्कूल नहीं पहुंचते हैं। इससे क्लास में पढ़ाई भी नहीं होती है। छात्र-छात्राएं सड़क पर करीब एक घंटे तक हंगामा किया और शिक्षा विभाग के खिलाफ नारे भी लगाए। प्रदर्शन में छात्र छात्राओं के साथ उनके पालक भी शामिल थे। उनका आरोप था कि ग्राम रोहदा के मिडिल स्कूल में एक भी शिक्षक नहीं आते। छठवीं से आठवीं तक शिक्षा देने के लिए मात्र 2 शिक्षक हैं, जिससे उनकी पढ़ाई नहीं हो पा रही है। उन्होंने कहा कि शिक्षक समय पर स्कूल भी नहीं पहुंचते हैं। स्कूल में बनी अव्यवस्था को लेकर ब्लॉक मुख्यालय बम्हनीडीह पहुंच कर बिर्रा चांपा मुख्य मार्ग पर चक्काजाम कर दिया। घटना की सूचना के बाद बीईओ एमडी दिवान, चांपा तहसीलदार, थाना प्रभारी बिर्रा, चांपा, प्रशिक्षु डीएसपी संगम राम सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे उन्होंने विद्यार्थियों को काफी देर तक मनाया 1.30 बजे अटैच शिक्षक को वापस स्कूल में पदस्थ करने का आदेश देकर चक्काजाम समाप्त कराया। दो में एक को बम्हनीडीह मुख्यालय में किया अटैच स्कूल में दो शिक्षक हैं। उनमें से एक शिक्षक बम्हनीडीह मुख्यालय में साक्षर भारत योजना में अटैच कर दिया गया है।ग्रामीणों ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को कई बार शिक्षक की कमी की जानकारी दी पर स्कूल में शिक्षक की व्यवस्था नहीं कराई गई। अटैच शिक्षक को मूल शाला में जाने का आदेश दिया ट्टअटैच शिक्षक को उनके मूल शाला में पदस्थ कर दिया गया है। आदेश भी जारी किया जा रहा है। -एमडी दीवान, बीईओ, बम्हनीडीह





















