
समर्थन करना पार्षदों की मजबूरी
कोरबा-दीपका। कोरबा जिले के कोयलांचल और नगर पालिका परिषद क्षेत्र दीपिका में राज्य सरकार के भारी भरकम फंड से पिछले वर्षों में तैयार हुए गौरव पद की दुर्दशा हो गई है और इससे लोगों के लिए कई प्रकार की समस्याएं खड़ी हो गई हैं। सबसे बड़ा खतरा जन स्वास्थ्य का है। लंबे समय तक चले आंदोलन के बाद अब नगर पालिका की आज हो रही सामान्य सभा की बैठक में इस मुद्दे पर मुख्य रूप से चर्चा होगी। अटकल लगाई जा रही है कि नगर पालिका के पार्षद चाहकर भी गौरव पथ से जुड़े प्रस्ताव का विरोध नहीं कर सकेंगे और उन्हें हर हाल में समर्थन करना होगा। अगली कार्रवाई प्रशासन अपने विवेक से करेगा।
दीपिका क्षेत्र में गौरव पथ केवल सूचना फलक में ही बचा है और खाने में ही अच्छा लगता है लेकिन जमीन पर इसकी स्थिति बदतर है। इसके पीछे सबसे बड़ा कारण गौरव पथ से होकर सीसीएल की खदानों से कोयला लेकर आने वाले वाहनों का आवागमन कराया जाना है। वैकल्पिक रास्तों के लिए ढोल पीटने के दावे जरूर किया जा रहे हैं लेकिन नतीजा सिफर हैं। ऐसी स्थिति में सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन दीपिका के मुख्य क्षेत्र में गौरव पथ से होकर किया जा रहा है। समस्या बढऩे के साथ इलाके के लोग काफी आक्रोशित हैं। इसलिए उन्होंने इसे लेकर आंदोलन किया और पार्षदों पर इसकी बेहतरी के लिए दबाव बनाया। नागरिकों का दबाव बढऩे पर पिछले दिनों कटघोरा एसडीएम को यहां पहुंचकर लोगों से चर्चा करनी पड़ी और भरोसा दिया गया कि अगली स्थिति तक सुबह शाम तीन-तीन घंटे तक इस रास्ते पर भारी वाहन नहीं चलेंगे। आननफानन में नगर पालिका परिषद के द्वारा आज जो सामान्य सभा बुलाई गई उसमें कुल चार बिंदु पर चर्चा होनी है इसमें गौरव पथ का मुद्दा भी शामिल है। जानकारों का मानना है कि नगर पालिका के 17 पार्षद चाह कर भी इस विषय पर विरोध नहीं कर सकेंगे और उन्हें कुल मिलाकर जनहित से जुड़े मसले का समर्थन करना ही होगा। नगर पालिका स्तर पर होने वाले निर्णय के आधार पर आगे प्रशासन की ओर से दीपिका में भारी वाहनों के आवागमन के लिए व्यवस्था तय की जाएगी। कहां जा रहा है कि सामान्य सभा के निर्णय से प्रशासन को भारी वाहनों को गौरव पथ के बजाय कहीं ओर से चलना होगा।
नोटिफाइड एरिया को नहीं कर सकते बंद
दीपिका का गौरव पथ वाला क्षेत्र सरकार के द्वारा नोटिफाइड एरिया घोषित किया गया है जिस पर से काफी समय से भारी और सभी प्रकार के वाहन चल रहे हैं। ऐसे में आवाजाही बंद नही की जा सकती। इतना जरूर है कि विकल्प जरूर तलाशी जाएंगे बारिश के कारण कुछ सडक़ खराब हुई हैं उनके सुधार के लिए जल्द ही एसईसीएल दीपिका गेवरा प्रबंधन की बैठक मिल जाएगी जिसमें कई निर्णय लिए जाएंगे।
ऋचा सिंह, एसडीएम कटघोरा






















