कार्यालय में समय नहीं देते जांजगीर तहसीलदार
जांजगीर चांपा। जब से स्कूल खुला है तब से बच्चों के स्कूल भर्ती के साथ-साथ उनके लिए आय, जाति,निवास प्रमाण पत्र बनवाना उनके पालकों के लिए एक चुनौती पूर्ण कार्य हो गया है। जहां कई चक्कर काटने के बाद उन्हें पटवारी प्रतिवेदन मिल पाता है तो वही दूसरी ओर तहसील कार्यालय जांजगीर में महीनों से आय, जाति,निवास प्रमाण पत्र बनाने के लिए हितग्राही चक्कर लगा रहे हैं जिनका कम समय पर काम नहीं होने से हितग्राही बहुत दुखी हैं। लेकिन जिले के बड़े अधिकारियों को छात्र-छात्राओं एवं उनके पलकों की समस्या नहीं दिखती यही कारण है कि यहां तहसीलदार पदस्थ होने के बाद भी लोगों को समय पर जाति, निवास, आमदनी प्रमाण पत्र नहीं मिल पा रहा है। जिले के कलेक्टर रिचा प्रकाश चौधरी द्वारा पूर्व में ही अधिकारियों को हिदायत दी गई थी कि लोगों की समस्याओं का निदान समय पर करें। परन्तु उनके खुद के राजस्व विभाग के अधिकारी तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार द्वारा समय पर कार्य नहीं किए जा रहे है। इतना ही नहीं बल्कि उनके न्यायालय से लोगों को समय पर न्याय नहीं मिल पा रहा है पेशी तारीख बढ़ाकर लोगों को परेशान किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर आय , जाति,निवास प्रमाण पत्र बनवाने के लिए लोग भटक रहे हैं। जिनके लेट लतीफी से कई लोग शासन की योजनाओं कल आप उठाने से छूट जा रहे हैं तो कइयों हितग्राही सरकारी नौकरी पाने से वंचित हो जा रहे हैं ऐसे में प्रदेश सरकार का नारा भूपेश है तो भरोसा है यह पूरी तरह से बेकार साबित हो रहा है। ऐसे में इस अधिकारी के कृत्य से प्रदेश सरकार की छवि धूमिल हो रही है जिन पर लगाम लगाया जाना आवश्यक है।