वैलेटा, १६ सितम्बर । यूरोपीय देश माल्टा में द्वितीय विश्व युद्ध के समय क्रैश हुए एक अमेरिकी फाइटर जेट और वायु सैनिक के अवशेष मिले हैं। इस अवशेष को भूमध्य सागर में 80 साल बाद खोजा गया है। इस हादसे में शामिल पायलट को 1943 से लापता घोषित कर दिया गया था।माल्टा की वेबसाइट टाइम्स ऑफ माल्टा ने बताया कि इसे खोजने के लिए माल्टा विश्वविद्यालय के पुरातत्व विभाग के प्रोफेसर टिम्मी गैम्बिन के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई थी। इस टीम ने 2018 में अवशेषों को खोजने के लिए काम शुरू किया था। टाइम्स ऑफ माल्टा के अनुसार, अमेरिकी वायु सैनिक सार्जेंट इरविंग आर न्यूमैन इस हादसे का शिकार हुए थे। उनका बी-24 लिबरेटर फाइटर जेट बेंगाजसा पॉइंट के पास समुद्र में गिरा था। फाइटर जेट में वह अकेले सवार थे और उन्हें बचाया नहीं गया। इसके बाद से ही लापता घोषित कर दिया गया था। अमेरिकी रक्षा विभाग के तहत काम करने वाली डिफेंस पीओडब्ल्यू/एमआईए अकाउंटिंग एजेंसी (डीपीएए) को इन अवशेषों को खोजने का काम सौंपा गया था। इसका काम युद्ध के दौरान लापता हुए अमेरिकी सैनिकों के बारे में पता लगाना है। इस एजेंसी ने माल्टा सरकार के साथ मिलकर अवशेषों को खोजा है।जानकारी के अनुसार, हादसे के वक्त न्यूमैन 22 वर्ष के थे और वह इटली में रेजियो डी कैलाब्रिया बंदरगाह पर बम गिरा रहे थे। इस मिशन पर उनके साथ अन्य नौ चालक दल शामिल थे, लेकिन वे सब बच गए और इन्हें नहीं बचाया जा सका था।बताया जाता है कि विमान के इंजन में अचानक खराबी आई, जिसके बाद विमान की आपात लैंडिंग कराने की कोशिश की गई, जिस दौरान विमान में आग लग गई और वह बेंगाजसा पॉइंट के पास पानी में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में न्यूमैन नहीं बच सके थे और न ही उनके अवशेष बरामद हुए थे।