महराजगंज। हत्या, दुष्कर्म और छेड़छाड़ के मामले में फरार भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष मासूम रजा राही को पुलिस ने शनिवार की रात नौ बजे के करीब नेपाल सीमा से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी 10 दिनों से नेपाल में छिपा था। नेपाल से भारत में प्रवेश करने के दौरान उसे पुलिस ने पकड़ लिया। आरोपी को कोतवाली लाकर पुलिस पूछताछ में जुटी है। शहर के वीरबहादुर नगर वार्ड निवासी मासूम रजा राही के विरुद्ध संतकबीनगर जिले के मेंहदावल की युवती ने पांच सितंबर को दुष्कर्म, छोटी बहन से छेडख़ानी व विरोध करने पर पिता की हत्या करने का मुकदमा दर्ज कराया था। पूछताछ के लिए कोतवाली बुलाए गए पूर्व भाजपा नेता को पुलिस ने छोड़ दिया था, जिसके बाद वह फरार हो गया। विवेचना के दौरान पता चला कि युवती को बयान बदलने के लिए नौ लाख रुपये दिए गए। साथ ही धमकी भी दी गई कि बयान नहीं बदलने पर उसके भाई की हत्या करा दी जाएगी। पुलिस टीम ने पीडि़ता के पास से नौ लाख रुपये भी बरामद किए थे। कोर्ट से आरोपी की गिरफ्तारी के लिए गैर जमानती वारंट भी जारी हुआ था। पूर्व भाजपा नेता की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीम गठित की गई थी। महाराष्ट्र, दिल्ली, लखनऊ, प्रयागराज, देवरिया, गोरखपुर समेत कई जिलों में पुलिस टीम मासूम रजा राही की तलाश कर रही थी। नेपाल फरार होने के चलते वह पुलिस की पकड़ से दूर रहा। एसपी डॉ. कौस्तुभ ने बताया कि शनिवार की रात को मासूम रजा राही को नेपाल सीमा के समीप भारतीय क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। शनिवार की रात में वह अंधेरे का लाभ उठा कर नेपाल से भारत में प्रवेश कर रहा था कि सीमा पर गश्त कर रहे पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ लिया।दुष्कर्म के आरोपी पूर्व जिलाध्यक्ष को बचाने के आरोप में तत्कालीन कोतवाल समेत 14 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर व नगर चौकी इंचार्ज समेत पांच पुलिस कर्मी निलंबित किए जा चुके हैं। आरोपी के मददगार एक सिपाही समेत दो जेल भी जा चुके हैं।हत्या, दुष्कर्म, छेड़छाड़ व एससी-एसटी एक्ट के मामले के आरोपी भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष मासूम रजा राही की मुश्किलें बढ़ गई हैं। जिला प्रशासन ने उसके द्वारा अर्जित अवैध संपत्तियों की जांच भी शुरू कर दी है। साथ ही शहर में स्थित बिना नक्शा पास कराए बनाए गए मकान पर ध्वस्तीकरण के लिए अंतिम नोटिस भी चस्पा कर दी है। माना जा रहा है कि इसके बाद जिला प्रशासन कभी भी इस मकान को ध्वस्त करा सकता है।