
दिल्ली। दक्षिणी दिल्ली में 40 वर्षीय एक व्यक्ति ने अपने आवास पर खुद को गोली मार ली। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। मृतक की पहचान बी-ब्लॉक, संगम विहार निवासी और मध्य प्रदेश के भिंड के मूल निवासी राजेश तोमर के रूप में हुई। पुलिस के मुताबिक, सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात 01.23 बजे पुलिस कंट्रोल रूम पर कॉल आई कि एक शख्स ने खुद को गोली मार ली है। पुलिस की एक टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची।























