
कोरिया/बैकुंठपुर। जशपुर से आरंभ भाजपा की परिवर्तन यात्रा मंगलवार को देर रात्रि कोरिया जिला मुख्यालय पहुँचा जहा सूरजपुर जिले की सीमा कुड़ेली से लेकर जिला मुख्यालय बैकुंठपुर तक परिवर्तन यात्रा का आतिशी स्वागत किया गया। इस दौरान भाजपा नेताओं ने नगर पालिका काम्प्लेक्स में आयोजित सभा मे कांग्रेस सरकार को घोटालों की सरकार बताते हुए छत्तीसगढ़ में सत्ता परिवर्तन का आह्वान किया। भाजपा नेताओं ने कहा कि परिवर्तन यात्रा में जनता का स्वस्फूर्त समर्थन इस बात का संकेत है कि छत्तीसगढ़ की जनता ने कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकने का मन बना लिया है।देर शाम कोरिया पहुंची यात्रा में शामिल भाजपा नेताओं ने कांग्रेस सरकार के साथ स्थानीय विधायक के विरुद्ध भी मोर्चा खोला जहा स्थानीय विधायक के ऊपर भी जिले के विकास को लेकर उपेक्षा का आरोप लगाया । कोरिया की सभा में विधायक एवं नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा कि चुनावी घोषणापत्र में झूठे वादे कर प्रदेश की सत्ता में आई कांग्रेस की घोटालेबाज सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंकने भाजपा ने पूरे प्रदेश में परिवर्तन यात्रा निकाली है। यह यात्रा लोगों के बीच जाकर कांग्रेस सरकार के घोटालों को उजागर करेगी , ताकि लोग कांग्रेस सरकार की असलियत जान सकें। वही दूसरे दिन प्रेस वार्ता आयोजित कर नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि पहली परिवर्तन यात्रा बस्तर से सुरु हुई हैं जो कि 45 विधानसभा में जायेगा वही दूसरी सरगुजा संभाग के जशपुर से सुरु हुई है जो कि 1300 किमी की दूरी तय कर बिलासपुर पहुँचेगा जिसमे 40 विधानसभा में आमजनों तक जाना है । यह परिवर्तन यात्रा 2003 में भी कांग्रेस की सरकार को बदलने सुरु हुई थी अब पुन: सुरु किया गया है । 15 वर्ष तक भाजपा ने यहाँ विकास की उपलब्धि में कई कार्य किये किन्तु वर्तमान सरकार के कार्यकाल में में किसान ज्यादा दुखी हैं क्यो की हर किसान का कर्ज माफ करेंगे जो कहा था माफ नही किया जिन किसानों ने निजी बैंक से कर्जा लिया आज भी वे परेशान हैं , गिरदावरी में भी अन्याय हो रहा ,सरकार अफवाह फैलती हैं कि धान हम लेते हैं किंतु पैसा केंद्र देती हैं केंद्र सरकार से 2100 रुपये दर निर्धारित है फिर भी यह सरकार किसानों को झूठ बोल रही 5 साल में केंद्र से 74 हजार करोड़ धान क्रय के लिए दिया गया राज्य ने केवल 22 करोड़ बोनस के रूप में लगाया है फिर भी पोस्टर व विज्ञापन के माध्यम से झूठ बोल रहे । इस सरकार पर कई घोटाले का आरोप लगा 417 करोड़ का घोटाला महादेव एप में सरेंडर कराया गया जिसका संरक्षण यहां कि सरकार कर रही मुखिया सीडी कांड में बेल में है निज सचिव जेल में हैं ।