जम्मू, २३ सितम्बर । सनातन धर्म पर विवादित बयान देने वाले तमिलनाड़ के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे व राज्य सरकार के मंत्री उदयनिधि स्टालिन पर जम्मू की एक अदालत में शिकायत दर्ज हुई है। जम्मू के चीफ जूडिशियल मजिस्ट्रेट की कोर्ट में पुलिस कालोनी मु_ी के रहने वाले अतुल रैना ने यह शिकायत दर्ज करवाई है। उन्होंने स्टालिन के खिलाफ आपराधिक मामले में कार्रवाई करने की मांग करते हुए कहा है कि जानीपुर के एसएचओ को स्टालिन के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए जाए। कोर्ट ने इस आवेदन को स्वीकार करते हुए एसएसपी जम्मू को जांच अधिकारी नियुक्त करते हुए पूरे मामले की जांच करने का निर्देश दिया है। कोर्ट ने केस की अगली सुनवाई 20 अक्टूबर को निर्धारित करते हुए एसएसपी जम्मू को तब तक जांच करके रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया है। उदयनिधि गत दिनों सनातन उन्मूलन सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे थे और उन्होंने वहां कहा था कि सनातन धर्म सामाजिक न्याय व समानता के खिलाफ है।उन्होंने कहा था कि कुछ चीजों का विरोध नहीं किया जा सकता, उन्हें खत्म ही कर देना चाहिए। उन्होंने कहा था कि हम डेंगू, मच्छर, मलेरिया या कोरोना का विरोध नहीं कर सकते, हमें इसे मिटाना है। इसी तरह हमें सनातन को भी मिटाना है। उदयनिधि के इस बयान के बाद सियासत काफी गर्मा गई थी और इस मामले में उदयनिधि की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका भी दायर हुई जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने उदयनिधि, उनकी पार्टी के सांसद ए राजा समेत 14 पक्षकारों को नोटिस जारी किया था।