
आइजोल। असम राइफल्स और नारकोटिक्स विभाग ने मिजोरम में संयुक्त ऑपरेशन चलाते हुए चार ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया है। ड्रग तस्करों के पास से करीब पांच करोड़ रुपये की हेरोइन बरामद हुई है। असम राइफल्स के पूर्वी हेडक्वार्टर ने बताया कि मिजोरम के चमफाई में तीन अलग-अलग मामलों में 689.52 ग्राम हेरोइन बरामद की है। इसकी बाजार में कीमत करीब 4.82 करोड़ रुपये आंकी गई है। आरोपी चमफाई जिले के चुंगाटे और जोटे इलाके से गिरफ्तार किए गए हैं। हाल ही में असम राइफल्स ने मिजोरम में ड्रग्स का एक और बड़ा जखीरा बरामद किया था। दरअसल असम राइफल्स ने मिजोरम के चम्फाई जिले से ही एक लाख मेथामफेटामाइन टैबलेट जब्त की थी। जिनका कुल वजन करीब 10 किलो था। इन ड्रग्स की अनुमानित कीमत करीब 30 करोड़ रुपये आंकी गई। असम राइफल्स ने इन ड्रग्स के साथ म्यांमार के एक नागरिक को भी गिरफ्तार किया था। उससे पहले चम्फाई में ही असम राइफल्स ने करीब 27 करोड़ रुपये की मेथामफेटामाइन टैबलेट्स और करीब 3.9 किलो हेरोइन बरामद की थी। जिसकी अनुमानित कीमत करीब 60 करोड़ रुपये थी।