
जांजगीर-चांपा। कांग्रेस नेता इब्राहिम कांग्रेस पार्टी मेंअपने घर वापसी के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि मैं कांग्रेस संगठन की प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा जी का विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत का प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज का तथा जिला अध्यक्ष राजेंद्र राघवेंद्र कुमार सिंह का मैं हृदय से भारी हूं कि उन्होंने मुझे कांग्रेस में मेरी पुन: घर वापसी कराई है। उन्होंने कहा कि मैं मूलत: कांग्रेस पार्टी का ही सिपाही हूं जो किसी कारणवश कांग्रेस पार्टी से जरा दूर हो गया था अब क्योंकि मैं कांग्रेस पार्टी में आ गया हूं इसलिए आगामी विधानसभा में पार्टी जीत भी किसी व्यक्ति को टिकट देगी उसे सभी मिलकर हम जीताएंगे। चांपा के रेस्ट हाउस में आयोजित पत्रकार वार्ता में इब्राहिम मेमन ने कहा कि हमारा प्रयास होगा कि जोगी कांग्रेस के जो हमारे मित्र हैं उनको भी धीरे-धीरे तथा भाजपा के जो असंतुष्ट लोग हैं उन्हें कांग्रेस प्रवेश कराएंगे । कांग्रेस नेता इब्राहिम मेमन ने एक सवाल के जवाब में कहा कि अब मैं कांग्रेस के तिरंगे झंडे में ही लिपटकर मरना पसंद करूंगा। क्या इब्राहिम मेमन कांग्रेस में टिकट के दावेदार हैं?पूछे जाने पर कहा कि मैं विधानसभा टिकट के दावेदार नहीं हूं और जिस भी व्यक्ति को टिकट मिलेगी उसके लिए कार्य करूंगा। कांग्रेस प्रदेश सचिव राघवेंद्र पांडेय ने कहा कि हमारे शीर्ष नेता देश को एकता के सूत्र में बांधने का काम करते हैं कर रहे हैं और यह काम हम स्थानीय स्तर पर जिले में और प्रदेश में करते रहेंगे। प्रदेश सचिव गिरधारी यादव ने कहा कि की इब्राहिम मेमन ने अनेक उतार-चढ़ाव राजनीति में देखे हैं उनका पुन: घर वापसी कांग्रेस के लिए अच्छी बात है जिसके आने का लाभ पार्टी को मिलेगा। वही प्रदेश सचिव टिंकू मेमन ने कहा कि कांग्रेस पार्टी सभी जाति,समाज को लेकर काम करती है और यह अभियान को हम आगे बढ़ते रहेंगे उन्होंने कहा कि स्थानीय विधायक चांपा के साथ हमेशा सौतेला व्यवहार करते हैं इसलिए कांग्रेस का विधायक चुनना ही लोकतंत्र के लिए अच्छा है।