
चांपा। पुलिस के अनुसार नरियरा निवासी विशाल राठौर पिता वीरेंद्र कुमार राठौर 24 जुलाईको केएसके महानदी पावर प्लांट के ऊंचाई में चढ़कर काम कर रहा था। इस दौरान प्रबंधन के द्वारा और न ही ठेकेदार के द्वारा उसे किसी भी प्रकार का सुरक्षा उपकरण उपलब्ध नहीं कराया गया था। बिना सुरक्षा उपकरण ही ऊंचाई में चढ़कर काम कर रहा था, जहां से अचानक वह गिर गया और सिर में चोट लगने से उसकी मौत हो गई। पुलिस नेमर्गकायम कर विवेचना में लिया। विवेचना केदौरान पुलिस नेपाया कि सुरक्षा अधिकारी सुरेश प्रसाद, ठेकेदार नवल सिंह, सुपरवाइजर जागेश्वर सिंह द्वारा विशाल राठौर को ऊंचाई में काम करने का प्रशिक्षण एवं सुरक्षा उपकरण मुहैया कराए बिना ही ऊंचाई में कार्य कराया जा रहा था। पुलिस ने भादवि की धारा 304 ए, 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। पुलिस ने आरोपित सेफ्टी हेड सुरेश प्रसाद निवासी राजकिशोर नगर बिलासपुर, ठेकेदार नवल सिंह ठाकुर अमोरा थाना मुलमुला, सुपरवाइजर जागेश्वर सिंह अमोरा मुलमुला को गिरफ्तार कर जमानत मुचलका पर रिहा कर दिया गया।