बिलासपुर-दुर्ग २९ सितम्बर । छत्तीसगढ़ पुलिस को एक बार फिर से बड़ी सफलता मिली है. रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग पुलिस की संयुक्त टीम ने दिल्ली की ज्वेलरी शॉप में 25 करोड़ के जेवर की चोरी करने वाले मुख्य आरोपी और उसके सहयोगी को गिरफ्तार किया है. मुख्य आरोपी लोकेश श्रीवास दिल्ली में चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम देने के बाद दुर्ग जिले के भिलाई के स्मृति नगर में आकर छुपा था. दुर्ग भिलाई के स्मृति नगर में पुलिस ने छापा मारकर एक घर से 18.5 किलो सोना जब्त की है। जब्त गोल्ड की कीमत करीब 10 करोड़ रुपए आंकी जा रही है। मामले में एक आरोपी को अरेस्ट किया गया है, उसकी बाइक की डिग्गी से 10 लाख कैश मिला है। कार भी बरामद की गई है। पुलिस के मुताबिक जब्त सोना दिल्ली में हुई करोड़ों के गोल्ड चोरी से जुड़ा बताया जा रहा है। बिलासपुर और दुर्ग पुलिस की संयुक्त टीम ने ये कार्रवाई की है। जानकारी के मुताबिक कवर्धा निवासी लोकेश श्रीवास ने चोरी के बाद गोल्ड को स्मृति नगर में हेमंत शुक्ला के घर पर छिपाकर रखा था। वो पिछले 15 दिन से हेमंत के घर पर ही रह रहा था। मकान के बाहर खड़ी बाइक की डिग्गी से कैश बरामद हुए हैं। बताया जा रहा है कि आरोपी खैरागढ़ जेल ब्रेक करके भाग चुका है। फिलहाल पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है। उसके पास से 23 लाख के जेवर जब्त किये गए हैं. रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग पुलिस के टीम के साथ-साथ दिल्ली पुलिस की भी अहम भूमिका है.भिलाई पुलिस ने दिल्ली पुलिस को मामले की सूचना दी थी. दिल्ली पुलिस ने रायपुर पहुचंकर रायपुर पुलिस से मदद मांगी थी. जिसके बाद रायपुर पुलिस की टीम भी दिल्ली पुलिस के साथ दुर्ग गई. बिलासपुर पुलिस की टीम पहले से उसी आरोपी के द्वारा किए गए अपराध की पतासाजी में दुर्ग जिले में मौजूद थी. जहां छत्तीसगढ़ पुलिस के साथ मिलकर दिल्ली पुलिस ने छापेमारी कर सामान रिकवर किया गया है. जिसमें बिलासपुर में हुई चोरियों का भी सामान मिले हैं.