समस्तीपुर। सिपाही भर्ती परीक्षा में धांधली की साजिश कर रहे चार शातिरों को पुलिस की विशेष टीम ने गिरफ्तार किया। आरोपितों की पहचान उजियारपुर थाना क्षेत्र के मालती निवासी प्रयाग सिंह के पुत्र संतोष कुमार उर्फ गुड्डू, कर्पूरीग्राम थाना क्षेत्र के कोन वाजितपुर निवासी रामचंद्र सिंह के पुत्र मनीष कुमार उर्फ संतोष, दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के कमरांव निवासी सत्यनारायण महतो के पुत्र अंकित कुमार, रोसड़ा थाना क्षेत्र के महरौल गांव के नागेश्वर राय के पुत्र गौतम कुमार के रूप में हुई है।पकड़े गए आरोपितों के पास से पुलिस को 10 वॉकी-टॉकी व चार्जर, 20 वॉकी-टॉकी के एंटीना, 32 पीस ब्लूटूथ मक्खी ईयरफोन, 11 रिसीवर डिवाइस, तीन ब्लूटूथ ईयरफोन लगी गंजी, सात ब्लैंक चेक, चार पेन ड्राइव, चार मोबाइल समेत विभिन्न छात्र-छात्राओं के एडमिट कार्ड और शैक्षणिक प्रमाणपत्र की मूल प्रति मिली है। समस्तीपुर जिले के प्रभार में दरभंगा के सिटी एसपी सागर कुमार और मुख्यालय डीएसपी अमित कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित एक गिरोह के सदस्य हैं, जो छात्र-छात्राओं को नौकरी का प्रलोभन देकर ठगी करते हैं।