नर्मदापुरम। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने विपक्षी गठबंधन पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों का साथ आना नेवले और सांप के साथ आने जैसा है। भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या ने कहा कि इंडिया गठबंधन बनने से पहले यह लोग छिपकर हिंदू धर्म विरोधी राजनीति करते थे। धर्मनिरपेक्षता का बुर्का पहनकर हिंदू और भारत विरोधी राजनीति करते थे। अब यह खुलकर सनातन धर्म के खिलाफ बोल रहे हैं। भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने नर्मदापुरम में पत्रकारों से कहा कि यह गठबंधन सांप और नेवले के साथ आने जैसा है। उन्होंने कहा कि डीएमके का कहना है कि इंडिया गठबंधन सनातन धर्म को खत्म करने के लिए बनाया गया था। दूसरी ओर, एक अन्य सहयोग जाति के आधार पर हिंदू समुदाय को तोडऩे की कोशिश कर रहा है।