
पटना। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान पटना में देर रात कैंसर पीडि़त मरीज के स्वजन और निजी सुरक्षा कर्मियों के बीच झड़प हो गई। जानकारी के अनुसार, मरीज के स्वजन को निजी सुरक्षा कर्मियों ने पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। यहां फुलवारीशरीफ थाने की पुलिस पोस्ट पर सिपाही की तैनाती के बावजूद घटना हुई। आरोप है कि निजी सुरक्षा कर्मियों ने हंगामा करने वाले को पुलिस के हवाले करने के बजाय खुद ही जमकर पिटाई कर दी। जानकारी के अनुसार, गार्ड की पिटाई से मरीज की परिजन की मौत हो गई है। हालांकि, स्थानीय पुलिस ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है। बताया जा रहा है कि एम्स में एक कैंसर मरीज को भर्ती करने को लेकर गार्ड और मरीज के परिजनों में जमकर मारपीट हो गई थी। आरोप है कि इस मारपीट में मरीज के एक परिजन को गार्ड ने मरणासन्न होने तक पीटा।