कोरबा। सड़कों पर वाहन चलाने के साथ यातायात नियमों की अनदेखी करने के मामलों को अब पुलिस ने गंभीरता से लेना शुरू किया है। पिछली रात्रि को पुलिस ने कई जगह पर चेकिंग करने के साथ ऐसे वाहन चालकों की खबर ली। सिगनल जंप करने और ट्रिपल राईडीग के साथ-साथ 24 बुलेट से मॉडिफाई साइलेंसर को हटाने के साथ 12500 रुपए की पेनाल्टी लगाई गई। पुलिस टीम ने साथ में मोटर मिस्त्री भी रखा था जो पकड़े गए बुलेट के साइलेंसर व हार्न का परीक्षण कर रहे थे। जिससे साइलेंसर मॉडिफाई व प्रेशर हार्न लगे की होने की पुष्टि हो सके। इसके साथ ही ट्रिपल राइडिंग, बिना हेलमेट व तेज गति से चलाते हुए सिग्नल जंप करने वाले वाहनों चालकों पर भी कार्रवाई की जा रही थी। लंबे समय बाद शहर के भीतर इस तरह की कार्रवाई शुरू होने से यातायात नियमों को ठेंगा दिखाते हुए दोपहिया वाहन चलाने वाले लोगों में हड़कंप मच गया है। बुलेट बाइक से पटाखे की तरह आवाज निकालकर राहगीरों के बीच दहशत फैलाने वालों से पुलिस सख्ती से निपटेगी। इसके अलावा नियम विरुद्ध वाहन चलाने वाले लोगों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आमजन से नियम से चलने और वाहनों के दस्तावेज साथ रखने की अपील की है। युवाओं में बुलेट बाइक का शौक बढ़ता जा रहा है। इसके साथ ही साइलेंसर मॉडिफाई करवाकर पटाखा की तरह आवाज निकालकर चलाने वाले युवाओं की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। खासकर रात के समय सड़क पर चलते हुए एकाएक पटाखे की तरह ही तेज आवाज की वजह से आसपास चल रहे बुजुर्गो व महिलाओं को ज्यादा परेशानी होती है। उपरोक्त वाहनों से मोव्ही एक्ट की धारा 129 के तहत फटे हुए साइलेंशर के आवाज को लेकर ध्वनी प्रदूषण के मद्दे नजर की गई इस कार्रवाई में डीएसपी शिवचरण सिंह परिहार, एएसआई क्रमश: मनोज राठौर, ईश्वरी लहरे, घनश्याम सिंह राजपूत, प्रधान आरक्षक संतोष सिंह, बृजेंद्र केला, आरक्षक अजय राजवाड़े की भूमिका रही।