चट कर रहे हैं स्कूल ड्रेस, होगी जांच

कोरिया दीमक बैकुंठपुर। एक ओर जहां सरकार छात्रों के अच्छी व उच्च शिक्षा प्रदान करने के लिए कई तरह की योजनाएं संचालित कर रही है। सरकारी स्कूलों में मुफ्त पुस्तकें, यूनिफॉर्म, स्कॉलरशिप, मिड डे मील जैसी कई सुविधाएं प्रदान की जा रही है, ताकि बच्चों को बेहतर शिक्षा मुहैया कराई जा सके। दूसरी ओर अधिकारी बच्चो को देने के लिए आये सरकारी ड्रेस न बटने से दीमक लग रहा जो कि शासकीय राशि से कही न कही खिलवाड़ कर रहे हैं। बच्चों के लिये आई ड्रेस में दीमक लगना कही न कही अधिकारियों की निगरानी की भूमिका को लेकर भी कई सवाल छोड़ गया है। ऐसा ही एक मामला कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर में स्थित आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित मॉडल उच्चतर माध्यमिक स्कूल के पुराने भवन में दर्जनों की संख्या में सरकारी स्कूल ड्रेस खराब हो रहे है। खुले आसमान के नीचे कमरे में पड़े इन ड्रेसों पर दीमक खा रही है, कमरे की छत टूटी हुई है। मामला उजागर होने के बाद कलेक्टर कोरिया ने जांच कराकर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की बात कही है। जिले में आज भी कई ऐसी स्कूल है जहां छात्रों को गणवेश सीमित मात्रा में मिलने से बच्चो को सामान्य ड्रेस में स्कूल आते देखा जा सकता हैं । हालांकि दीमक लगा ड्रेस वर्तमान सत्र का है या फिर पुरानी यह तो वही जाने, लेकिन जिस तरह से एक स्कूल में सरकारी ड्रेस में इस तरह दीमक लगना व अधिकारी को जानकारी न होना कही न कही शिक्षा विभाग पर भी सवाल खड़े कर रहा है मॉडल उच्चतर माध्यमिक स्कूल के पुराने भवन के सामने वाटर एटीएम है रोज पानी भरने आने वाले लोगो ने अंदर देखा तो हैरान रह गए, उन्होंने बताया कि मॉडल उच्चतर माध्यमिक स्कूल नए भवन में शिफ्ट हो गया है और पुराने भवन की छतें खुली हुई है, और कमरो की खिड़कियां भी खुली हुई है, इनमें बाहर से देखा जा सकता है जबकि भवन के बाहर से ताला लगा हुआ है। दर्जनों की संख्या में सरकारी स्कूल ड्रेस का खराब हो जाना बड़ी विभागीय लापरवाही को दर्शाता है। वही मामले में कोरिया कलेक्टर विनय कुमार लंगेह का कहना है कि मामले की जानकारी मिली है मामले की जांच करवाई जाएगी, इसमे लापरवाही पाये जाने पर कड़ी कार्यवाही होगी।

RO No. 13467/9