नवरात्र 15 से, मूर्तियों को अंतिम रूप देने में जुटे मूर्तिकार

शिवरीनारायण । नवरात्र प्रारंभ होने में मात्र चार दिन से शेष है। 15 अक्टूबर से दुर्गा उत्सव की शुरुआत होगी। नगर सहित क्षेत्र में दुर्गा उत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। नगर में जगह जगह भव्य व आकर्षक पंडाल तैयार किया जा रहा है। दुर्गा उत्सव की तैयारी में मांके भक्त जुट गए हैं। देवी मंदिरों में साफ सफाई व रंग रोंगन किया जा रहा है। ज्योति कलश कक्ष को भी तैयार किया जा रहा है। वहीं मां की प्रतिमा को मूर्तिकार अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं। नगर के शबरी सेतु के पास स्थित मां काली मंदिर, टिकरी के पास स्थित ठाकुरदिया, भगवान शिवरीनारायण मंदिर परिसर स्थित मां दुर्गा मंदिर, राम घाट के पास स्थित मां अन्नापूर्णा मंदिर, न्यू मार्केट के पास स्थित मां दुर्गा मंदिर, साव घाट के पास स्थित देवी दाई मंदिर, मेन रोड स्थित कुररूपाठ मंदिर, बिलासपुर रोड स्थित मां गायत्री मंदिर व शीतला माता मंदिर, खरौद रोड स्थित मेहराइन दाई सहित सभी देवी मंदिरों में नवरात्रि की तैयारियां जोरों पर है। नगर व बंगाल के मूर्तिकार मूर्तियों को आकार देने में जुटे हुए हैं। नगर में इस वर्ष हर्षोल्लास के साथ दुर्गा उत्सव मनाया जाएगा। धान मंडी प्रांगण में कोलकाता से आए मूर्तिकार पवन पाल, मनिमोहन पाल, एमएल विश्वास व खरौद के राघवेन्द्र साहू द्वारा अपने साथी कलाकारों के साथ मिलकर मूर्तियां बनाई जा रही हैं।

RO No. 13467/9