केरल ,11 अक्टूबर । केरल के वयस्क साक्षरता कार्यक्रम की पोस्टर महिला, कात्यायनी अम्मा का निधन हो गया। मृत्यु के समय वह 101 वर्ष की थीं। 96 वर्ष की आयु में राज्य साक्षरता मिशन के प्रमुख वयस्क साक्षरता कार्यक्रम में शीर्ष स्थान प्राप्त करने वाली कात्यायनी अम्मा का पक्षाघात के कारण एक वर्ष तक बिस्तर पर रहने के बाद निधन हो गया। उन्होंने चौथी कक्षा के समकक्ष परीक्षा अक्षरलक्षम परीक्षा में भी सर्वोच्च अंक प्राप्त किए। कात्यायनी अम्मा नारीशक्ति पुरस्कार की विजेता भी हैं और उन्हें यह पुरस्कार दिल्ली में राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद से मिला। परीक्षा देने वाले 43,330 लोगों में वह सबसे उम्रदराज उम्मीदवार थीं। वह 2019 में कॉमनवेल्थ ऑफ लर्निंग गुडविल एंबेसडर बनीं। एक्स, जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था, पर केरल के सीएम पिनाराई विजयन ने कहा, कात्यायनी अम्मा के निधन से गहरा दुख हुआ, जिन्होंने राज्य साक्षरता मिशन के तहत सबसे उम्रदराज शिक्षार्थी बनकर इतिहास रचा।