कोरबा। आखिरकार यह सुनिश्चित हो गया है कि समर्थन मूल्य पर तीन श्रेणी की धान की खरीदी नवंबर में ही शुरू कराई जाएगी। इसके लिए प्राथमिक तैयारी शुरू कर दी गई। समिति स्तर पर इस हेतु जरूरी प्रबंध किए जा रहे हैं। बताया गया कि किसानों के द्वारा लाई जाने वाली धान का मापन करने के लिए जिन तौल कांटों का उपयोग समितियां में किया जाना है उनका सत्यापन 13 अक्टूबर से शुरू होना है। नापतोल विधि विज्ञान केंद्र के कार्यालय में इस काम को किया जाएगा। बरपाली केंद्र के अंतर्गत आने वाली समितियां का सत्यापन सबसे पहले होना है। इसके बाद अन्य उपार्जन केंद्रों का नंबर आएगा। सत्यापन की प्रक्रिया के साथ एक रिपोर्ट्स दी जाएगी कि संबंधित वजन मापन संसाधन सही स्थिति में है और इनका उपयोग संबंधित काम के लिए किया जाना है। बताया जाता है कि उपार्जन की व्यवस्था के अंतर्गत कृषक समुदाय किसी भी कारण से सवाल खड़े ना कर सके, इस उद्देश्य से सत्यापन की आवश्यकता महसूस की जाती है।