
कोरबा। जिले के दुरस्थ वनांचल एवं पहाड़ी पर स्थित पोड़ी उपरोड़ा ब्लाक के अंतर्गत ग्राम पंचायत बनिया, में वर्षों से प्राथमिक शाला स्कूल में शिक्षक की कमी बनी हुई थी, जिसे लेकर कई बार संबंधित विभाग को शिक्षक विभिन्न स्कूल के संबंध में लिखित रूप से पंचायत द्वारा अवगत कराया गया था लेकिन आज तक प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक की व्यवस्था नहीं की गई, इस गंभीर समस्या को लेकर ग्राम के नवयुवक एक टीम ने दिनांक 11 अक्टूबर बुधवार को स्कूल प्रांगण के बच्चों की उपस्थिति में एक टीम पहलके प्रयास से ग्राम सरपंच प्रतिनिधि मान सिंह मरकाम, एवं शिक्षक चंद्रशेखर सिंह,व संतोष दास, के कुशल प्रयास से गांव के ही बेरोजगार शिक्षित महिला रीना यादव, एवं गीता पुलस्त, को शिक्षक के रूपय में चुना गया, इस संबंध में पहल के सदस्य चरन दास, ने बताया कि जब तक शिक्षा विभाग उक्त विद्यालय में शिक्षक की नियुक्ति नहीं करती है तब तक पंचायत अपने डोनेशन से शिक्षिकाओं को मानदेय देकर स्कूल में शिक्षा संचालन कराने में प्रतिबद्ध रहेगी। पहल टीम के माध्यम से मुख्य संचालन कर्ता छगन यादव,चरन दास, जगमोहन दास, सत्यम दास, प्रकाश दास,धरम जीत सिंहतंवर ने बताया कि उक्त,,पहल,, टीम हमेशा ग्राम के जन हित एवं सुख दुख एवं शिक्षा, स्वास्थ, और स्वालंबन के अलावा मूलभूत समस्या के प्रति तन मन धन के साथ सहयोग कर सदैव तत्पर रहेगी!