
कोरबा। क्वांर शुक्ल प्रतिपदा के साथ शारदीय नवरात्र का पर्व रविवार से प्रारंभ हुआ। शुभ मुहुर्त में घट स्थापना के साथ मां सर्वमंगला देवी के दरबार सहित मंदिरों में सर्वमनोकामना ज्योतिकलश प्रज्जवलित किए गए। मंदिरों में पहले दिन दर्शन करने भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी और यह सिलसिला 9 दिनों तक जारी रहेगा। इसी तरह जिले भर मेंं सुसज्जित पंडालों में स्थापित प्रतिमाएं आकर्षण का केन्द्र रहेंगी। नवरात्रि के प्रथम दिन मां के प्रथम रूप शैलपुत्री की पूजा-अर्चना से लोगों ने अपने दिन की शुरुआत की। घरों से लेकर मंदिरों में मां की भक्ति शुरू हो गई है। प्रसिद्ध मां सर्वमंगला मंदिर सहित मड़वारानी, कोसगाई, चैतुरगढ़, अष्टभुजी, भवानी मंदिर, कंकालिन दाई दादरखुर्द, मुड़ादाई मंदिर मुड़ापार सहित अन्य देवी स्थलों में ज्योति कलश प्रज्जवलित कराए गए हैं। शहर के प्रसिद्ध सर्वमंगला देवी मंदिर में प्रतिवर्ष हजारों की संख्या में ज्योति कलश प्रज्जवलित कराए जाते हैं। इस वर्ष 10 हजार तैल्य एवं 1 हजार घृत ज्योति कलशों के साथ जवारा कलश भी प्रज्जवलित कराए गए हैं। मां के भक्त सात समुंदर पार से भी कामना करते हैं और विदेशों से भी ज्योति कलश प्रज्जवलित कराये गए हैं।


















