कोरबा। पश्चिम बंगाल स्थित ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड में हुए हादसे में 65 कोयला कामगारों की जान बचाने पर केंद्रित फिल्म मिशन रानीगंज को कोयला कामगार निशुल्क देख सकेंगे। 18 अक्टूबर को श्याम 6:00 बजे स्थानीय सिटी मल्टीप्लेक्स मैं यह प्रदर्शन होगा। क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक के द्वारा इस बारे में आदेश जारी करने के साथ अवगत कराया गया है कि कर्मचारी और उनके परिजन फिल्म का आनंद निशुल्क ले सकेंगे लेकिन इसके लिए कर्मियों को कोई अवकाश नहीं मिलेगा। बताया गया है कि रानीगंज क्षेत्र की महावीर परियोजना में हुए हादसे के दौरान खनन इंजीनियर के नेतृत्व में चलाए गए राष्ट्रीय ऑपरेशन के तहत 65 कोयला कामगारों की जान बचाई गई थी। मिशन रानीगंज फिल्म में पूरे घटनाक्रम का जीवंत चित्रण किया गया है और यह बताने का प्रयास किया गया है कि आपात स्थितियों को मानवीय प्रयासों के माध्यम से किस तरह अनुकूल किया जा सकता है।