एमसीबी। जिले के दूरस्थ वनांचल क्षेत्र विकासखंड भरतपुर के मुख्यालय जनकपुर से दो किलोमीटर दूर वन परिक्षेत्र कुँवारपुर के पेडराडोल जंगल के पास एक मादा भालू घायल हालात में मिली। ग्रामीणों ने तत्काल इसकी जानकारी वन विभाग को दे दी जिसके बाद मौके पर ही पशु चिकित्सक को बुलाकर उसका उपचार कराया गया।
आपको बता दे की मंगलवार की सुबह जब ग्रामीण जंगल की ओर गये तो उन्होंने एक भालू को घायल अवस्था मे पड़े देखा। ग्रामीणों ने इसकी जानकारी वन विभाग को दी। घटना वन परिक्षेत्र कुँवारपुर का है जिसके बाद वन अमला मौके पर पशु चिकित्सक के साथ पहुंचा और घायल मादा भालू का इलाज किया गया। मौके पर मौजूद एक ग्रामीण ने बताया की मंगलवार की सुबह जब कुछ लोग नित्य क्रिया के लिये जंगल की ओर गये तो भालू घायल अवस्था में दिखाई दिया। भालू को देखते ही ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दे दिया। सूचना मिलते ही वन परिक्षेत्र कुवारपुर रेंजर सहित टीम के साथ पशु चिकित्सक भी मौके पर पहुंचे। जानकारी मिलने के बाद जनकपुर थाना प्रभारी भी मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों की भीड़ को हटाया गया।
पशु चिकित्सक ने बताया की यह मादा भालू है। वाहन की जबरदस्त ठोकर से भालू का बांया पैर टूट गया है। इसका इलाज किया जा रहा है। भालू को वन विभाग द्वारा पिकअप वाहन में लादकर रोपणी जनकपुर में लाकर इलाज कराया जा रहा है।