
कोरबा। बिजली कर्मचारी संघ द्वारा दशहरा पूर्व बोनस की मांग की जा रही है। आचार संहिता लागू होने से पहले बिजली कर्मचारी संघ का एक प्रतिनिधि मंडल आरएस जायसवाल, नवरतन बरेठ राघवेन्द्र राठौर के नेतृत्व में रायपुर गया हुआ था। यहां मंडल कर्मियों को बोनस देने के लिए ज्ञापन सौंपा गया था। जिसमें आश्वासन भी दिया गया था कि आचार संहिता लगने से पहले बोनस की घोषणा कर दी जाएगी। लेकिन अभी तक नहीं हुआ है। मंडल कर्मी लगातार दबाव बना रहे है। लैंकों में कार्यरत कर्मचारियों को दीवाली से पहले बोनस दी जाएगी।
भीम चौहान, शिव पाटले ने बताया कि समझौता वार्ता में बोनस के लिए बुलाया गया था। उसके साथ अन्य उपहारों के लिए भी दबाव बनाया जा रहा है।






















