
कोरबा। शिवाजी नगर निवासी एमपीआरटीसी के भूतपूर्व मैनेजर दमन चंद्र राय का निधन हो गया। वे पिछले कुछ दिनों से बीमार थे। उनका रायपुर के चिकित्सालय में उपचार चल रहा था, जहां बीती रात उन्होंने अंतिम सांस ली। वे अपने पिछे भर पुरा परिवार छोड़ गए वे अनामिका अभिजीत के पिता थे। उनका अंतिम संस्कार आज सुबह पोड़ीबहार स्थित मुक्तिधाम में किया गया। इस अवसर पर स्वजातिय बंधुओं के अलावा नगर के कई गणमान्य लोग मौजूद थे। अंतिम संस्कार के बाद शोकसभा का आयोजन किया गया। जिसमें मौजूद लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की इससे पहले उनकी अंतिम यात्रा शिवाजी नगर स्थित निवास से निकाली गई।