बदायूं, 22 अक्टूबर ।
लोकसभा चुनाव को लेकर अब राजनीतिक दल चुनावी मोड में आ गई हैं। अब चुनाव की तैयारियों की सुगबुगाहट तेज हो गई है। भाजपा अपने परंपरागत वोटरों को सहेजने के लिए लगातार अभियान चला रही है। सपा यादव और मुस्लिम वोटरों पर पकड़ और मजबूत करने की कोशिश कर रही है। बसपा इस समय खामोश है। प्रदेश और केंद्र की सत्ता से दूर हुई कांग्रेस इन दिनों बसपा के वोट बैंक को हथियाने की जुगत भिड़ा रही है। अनुसूचित जाति बाहुल्य गांवों में दलित गौरव संवाद चौपाल लगा रही है। चौपाल के जरिए जनता के बीच पहुंचने की तैयारी कांग्रेस ने कर ली है। जगत ब्लाक क्षेत्र के रसूलपुर गांव में कल रात ब्लॉक अध्यक्ष सोनपाल जाटव के यहां लगी चौपाल में जिलाध्यक्ष ओमकार सिंह ने बताया कि आज हम कोई चुनावी सभा करने नहीं आए हैं। बल्कि आपका और कांग्रेस का पुराना रिश्ता कायम करने के प्रयास कर रहे हैं। ओमकार सिंह ने कहा कि दलित समाज का जो गौरव है वह बताने और याद दिलाने आए हैं कि किस प्रकार संविधान में पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू, पूर्व कानून मंत्री भीमराव आंबेडकर ने आप लोगों के अधिकारों को आरक्षित किया था और उनको आप लोग किस तरीके से प्राप्त कर सकते हैं। आज कुछ ताकते आपका अधिकार कम करने के बारे में सोच रही हैं जिसके लिए आपको अधिकार दिलाने वाली कांग्रेस पार्टी आपके साथ मजबूती से खड़ी होगी।