भाजपा नेता ने कांग्रेस विधायक के बेटे के बारे में कहे आपत्तिजनक शब्द, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

अशोकनगर। चंदेरी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी व जिला पंचायत अध्यक्ष जगन्नाथ सिंह रघुवंशी का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर बहु प्रसारित हो रहा है, जिसमें वे कांग्रेस के निवर्तमान विधायक गोपाल सिंह के पुत्र को पिल्ला बोलते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो के बहुप्रसारित होने के बाद विधायक चौहान ने कहा कि मैं उनके पहले भी पैर पड़ता था और हमेशा पड़ता रहूंगा, लेकिन ऐसे पिता तुल्य भाजपा प्रत्याशी से उनको इस तरह की आशा नहीं थी। यह वीडियो एक गांव में चुनाव प्रचार के दौरान का बताया जा रहा है। इसमें पूर्व विधायक राजकुमार सिंह यादव बोलते हुए नजर आ रहे हैं कि चंदेरी विधायक की एक ही राजनीति रही है वह है कि फूट डालों और राज करो।इस दौरान वे बोलते हैं कि आज गोपाल सिंह जी चुनाव हारते हैं तो झल्लू राजा को भी मौका मिल सकता है, हमको भी मौका मिल सकता है। जब तक वह हारेंगे नहीं तो परमानेंट वह छोटा भी तैयार है। इस बीच भाजपा प्रत्याशी रघुवंशी बोल उठते हैं कि पिल्ला भी तैयार है।

RO No. 13467/9