
कोरबा। निश्चित आयु वर्ग के बच्चों को विभिन्न प्रकार की बीमारियों से बचने के लिए सुरक्षा कवच देने का काम भारत सरकार का स्वास्थ्य विभाग कर रहा है। इंद्रधनुष अभियान इसी उद्देश्य के साथ संचालित किया जा रहा है। विकासखंड कोरबा में तीसरे चरण के अंतर्गत इस अभियान पर काम जारी है। ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर दीपक राज ने बताया कि अगस्त महीने से इस अभियान का शुभारंभ किया गया था। 3 महीने तक इसके अंतर्गत काम किया जा रहा है। तीसरे चरण के अंतर्गत 25 से 31 अक्टूबर तक अभियान के अंतर्गत आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। पोलियो, खसरा, डीपीटी से लेकर कई प्रकार की बीमारियां इस अभियान में शामिल की गई है और इन सभी से बच्चों को हर हाल में सुरक्षित करने के लिए एक कवच उपलब्ध कराना है। बताया गया कि शेड्यूल के अंतर्गत मेडिकल स्टाफ को काम पर लगाया गया है जो अलग-अलग क्षेत्र में पहुंचकर बच्चों के टीकाकरण की जानकारी ले रहे हैं। और उन्हें संबंधित टीके की सुविधा उपलब्ध करा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की कोशिश यही है कि हर हाल में बच्चों को शत प्रतिशत टीकाकरण का लाभ सुनिश्चित हो ताकि वह एक निश्चित कालखंड में होने वाली बीमारियों की चपेट में नही आ सके। बीएमओ ने बताया कि बदले मौसम में कई प्रकार की चुनौतियां लोगों के सामने बनी हुई है, इनसे कैसे बचा जाए इसके लिए भी जागरूकता पैदा की जा रही है।