
अंबिकापुर। हजरत निजामुद्दीन-अंबिकापुर विशेष साप्ताहिक ट्रेन को अब नियमित नंबर का दर्जा देते हुए इसे सुपरफास्ट ट्रेन के रूप में संचालित करने की घोषणा रेल प्रशासन ने कर दी है। हालांकि यह आदेश अगले साल फरवरी के पहले सप्ताह से लागू होगा। विशेष ट्रेन का दर्जा समाप्त होने के बाद आने वाले समय में यात्रियों को किराए में राहत मिलने वाली है। सरगुजा अंचल को देश की राजधानी दिल्ली के बीच सीधी ट्रेन सेवा की शुरुआत गत वर्ष जुलाई माह में हुई थी। उत्त्तरी छत्तीसगढ़ के हजारों रेल यात्रियों की लंबे समय से चली आ रही यह मांग पूरी होने से बड़ी राहत मिली। लेकिन इसे विशेष ट्रेन का दर्जा देने से लोगों को दिल्ली तक की यात्रा के लिए ज्यादा किराया देना पड़ रहा था। बहरहाल इस ट्रेन को विशेष का दर्जा हटा नियमित नंबर के साथ संचालित करने की मांग को रेल प्रबंधन ने मंजूरी दे दी है। इस निर्णय से देश की राजधानी दिल्ली आने जाने के लिए संभाग मुख्यालय अंबिकापुर के यात्रियों के लिण् स्थायी रेल आवागमन सुविधा हो जाएगी। अभी तक इस ट्रेन के विशेष साप्ताहिक होने से यह अस्थायी सेवा के रूप में ही संचालित हो रही थी। लंबी दूरी की इस ट्रेन में यात्रियों की बढ़ती भीड़ के मद्देनजर पिछले दिनों स्लीपर श्रेणी की दो बोगी भी जोड़ी गई थी। बता दें कि अम्बिकापुर से हजरत निज़ामुद्दीन के मध्य साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन 04044- 04043 निज़ामुद्दीन-अम्बिकापुर-निज़ामुद्दीन विशेष ट्रेन के रूप में किया जा रहा है । अब रेल प्रशासन के द्वारा इस ट्रेन का परिचालन नियमित नंबर 22408-22407 के साथ सुपरफास्ट के रूप में करने का आदेश जारी कर दिया गया है। यह ट्रेन हजरत निज़ामुद्दीन से छह फरवरी 2024 को ट्रेन संख्या 22408 हजरत निज़ामुद्दीन-अंबिकापुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस के रूप में चलेगी । इसी प्रकार आठ फरवरी 2024 को ट्रेन संख्या 22407 के रूप मेें अंबिकापुर से हजरत निज़ामुद्दीन सुपरफास्ट एक्सप्रेस के रूप में रवाना होगी। हजरत निजामुद्दीन अम्बिकापुर ट्रेन में अभी ज्यादा किराया लोगों को देना पड़ रहा है। वर्तमान में एसी टू में 22 सौ, एसी थर्ड में 17 सौ और स्लीपर के लिए लगभग सात सौ रुपये किराया लगता है। विशेष का दर्जा समाप्त होने के बाद फरवरी माह से इस ट्रेन में यात्रा के दौरान एसी टू में लगभग 500 रुपए, एसी थर्ड में 350 और स्लीपर क्लास में करीब 100 रुपए की राहत मिलने की संभावना है। बता दें कि यह ट्रेन सप्ताह में एक दिन मंगलवार को हजरत निजामुद्दीन से रवाना होकर बुधवार शाम को अंबिकापुर पहुंचती है। वहीं गुरुवार सुबह अंबिकापुर से रवाना होकर शुक्रवार भोर में हजरत निजामुद्दीन पहुंचती है।