कोरबा। एसईसीएल गेवरा कालोनी में उड़ रहे धूल को रोकने के लिए पानी का छिडक़ाव प्रबंधन के द्वारा किया जा रहा है। लेकिन इस कार्य से कोयला कामगार संतुष्ट नहीं हैं। हर समय सडक़ गीला नहीं रहता है। भारतीय कोयला खदान मजदूर संगठन के प्रीतम राठौर व रामनारायण साहू का कहना है कि उड़ रहे धूल से कोयला कामगार परेशान हो गए हैं। लगातार आईआर बैठक में इस मामले को उठाया जाता रहा है इसके बाद भी लापरवाही होने से लोगों में आक्रोश है। भारतीय कोयला खदान मजदूर संगठन का एक प्रतिनिधि मंडल प्रबंधन से जाकर मुलाकात करेगा और पानी छिडक़ाव में गंभीरता की बात सामने रखते हुए आईआर बैठक में भी इस मुद्दे को रखा जाएगा। कुलदीप कुमार, वीरेंद्र राठौर, अभिषेक टोप्पो, राहुल कुर्रे, अखिलेश राठौर, सूर्यकांत राय का भी कहना है कि इस मामले को लगातार प्रबंधन के सामने उठाया जाता रहा है। घरों से बाहर निकलने के बाद कपड़े गंदे हो जाते हैं।