जांजगीर-चांपा। विधान सभा चुनाव व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुऐ एव एसएसटी टीम गठित किया गया है, जिसके द्वारा जिले में संदिग्ध वाहनों एवं अवैध समानों की चेकिंग की जा रही है।
दिनांक 26.10.2023 को एसएसटी टीम के द्वारा नेशनल हाइवे रोड सरागांव में संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जा रही थी तभी वाहन चालक *सचिन खत्री निवासी गोरखपुर जबलपुर थाना गोरखपुर जबलपुर म.प्र. द्वारा वाहन मारुति सफेद रंग में अवैध रूप से भारी मात्रा में कपड़े लेकर जा रहा है जिसको रोकवा कर वाहन को चेक किया गया, जिसके कब्जे से 333 नग कुर्ता 60 नग अन्य कपड़ा जुमला कीमत 1,34,978 रुपये को मुताबिक गवाहों के समक्ष जप्त किया। थाना सारागाँव में इस्त क्र 01/2023 धारा 102 जाफौ. के तहत विधिवत् कार्यवाही किया गया।
उपरोक्त कार्यवाही में एसएसटी टीम प्रभारी – प्रशांत गुप्ता नायब तहसीलदार चांपा, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी बम्हनीडी शान्तनु सिंह, म प्र.आर. सरस्वती जांगड़े एवम थाना प्रभारी सारागाँव संजीव बैरागी का सराहनीय योगदान रहा।