
कोरबा। त्योहारी सीजन में पटाखों का अवैध रुप से भंडारण करने का काम शुरु हो गया है। हरदीबजार पुलिस ने एक आरोपी को 1 लाख रुपए कीमत के 8 कार्टून अवैध पटाखों के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम लीलाधर पटेल है,जो ग्राम बाईदा का निवासी है,जिसने अपने घर पर पटाखे को छुपा कर रखा था। सूचना मिलने के बाद हरकत में आई पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जिसके खिलाफ विस्फोटक अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है। यहां यह बात याद रखना होगा कि हर वर्ष इस तरह की कार्रवाई की जाती है। जबकि दबी जुबान में चर्चा है कि इस प्रकार के काम में लगे लोगों को सरकारी तंत्र को खुश करने के लिए बड़ी राशि देनी पड़ती है। सांठगांठ नही होने पर उन्हें नुकसान उठाना पड़ता है।