मुखबिरों को भी किया गया रिचार्ज
कोरबा। राज्य विधानसभा के आम चुनाव की चल रही प्रक्रिया के तहत जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों में शांतिपूर्वक निष्पक्ष एवं विवादों से मुक्त चुनाव कराने के लिए एसपी जितेन्द्र शुक्ला ने अपने मातहत राजपत्रित पुलिस अधिकारियों के सुपरवीजन में समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को सख्त अलर्ट किया है कि अवैध रूप से कट्टा-कारतूस-तलवार-फ रसा आदि घातक हथियारों को रखने वालों पर पैनी नजर रखते हुए उसे जप्त कर उन्हें 25, 27 आम्र्स एक्ट के तहत कार्रवाई करें, जिससे की अपराधी तत्वों का मनोबल न बढ़ सके।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एसपी द्वारा जारी दिशा निर्देश के तहत थाना एवं चौकी प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में अवैध रूप से कट्टा-कारतूस व तलवार-चाकू-गुप्ती-फरसा एवं अन्य तरह के घातक हथियारों को रखने वालों के उपर सख्त कार्रवाई किये जाने के लिए पूरी तरह से कमर कस लिए हैं। इसी कड़ी में अवैध रूप से अपने घरों में हथियार रखने वालों तथा उसे छिपाकर घूमने वालों को पुलिस कार्रवाई के रडार में लाने के लिए थाना एवं चौकी प्रभारियों ने मातहत बीट प्रभारी प्रधान आरक्षकों एवं उनके मददगार आरक्षकों को अलर्ट कर दिया। ऐसे लोगों के उपर पैनी नजर रखने तथा उनके पल-पल की गतिविधियों को पुलिस कार्रवाई के रडार में कैद किये जाने के लिए चौक चौराहों में लगाए गए सीसी टीवी कैमरों का भी थाना प्रभारी लाभ उठाने के लिए तेज तर्रार आरक्षकों को भी लगा रखे हैं। वहीं मुखबिर तंत्र को भी इस काम में सफलता के लिए रिचार्ज किया गया है।