बैकुंठपुर कोरिया। रविवार को भाजपा कोरिया द्वारा बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी भईया लाल राजवाड़े का रोड शो रैली निकाली गई।रैली प्रेमाबाग से शुरू कर ओढग़ी नाका तक मुख्य शहर के बीच और सड़क मार्ग पर निकाली गई।रोड सो के माध्यम से भाजपा जिला अध्यक्ष कृष्ण बिहारी जायसवाल, जिला उपाध्यक्ष शैलेश शिवहरे,जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मण राजवाड़े के द्वारा भाजपा प्रत्याशी भईया लाल राजवाड़े के लिए आमजन से समर्थन की अपील की गई। सैकड़ों बाईक सहित पैदल यात्रा कर बैकुंठपुर शहर की आम जनता,ब्यवसायी मतदाताओं से जनसंपर्क कर भईया लाल राजवाड़े के लिए समर्थन मांगा। घड़ी चौक में आयोजित भाजपा की आमसभा से भाजपा कोरिया जिला उपाध्यक्ष शैलेश शिवहरे ने कांग्रेस की स्थानीय विधायक अंबिका सिंहदेव पर निशाना साधते हुए आमजन को अवगत कराया की बैकुंठपुर विधानसभा के वर्तमान विधायक की करतूत की वजह से आज कोरिया जिला तोड़ा गया है साथ ही भूपेश बघेल द्वारा अन्याय पूर्ण विभाजन करके पूरे शहर और जिले के विकास को विनाश की ओर धकेल दिया गया है। आज हर आम जन और व्यापारी बैकुंठपुर की इस तबाही से त्रस्त है।शैलेश शिवहरे ने आमसभा से आमजन तक अपील करते हुए कहा की हमे बैकुंठपुर शहर और कोरिया जिले के विकास की पुन: बहाली के लिए भाजपा प्रत्याशी भईया लाल राजवाड़े को अपना समर्थन देकर छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनानी है।आमसभा में उपस्थित जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मण राजवाड़े ने भाजपा और मोदी की गारंटी 2023 बावत जारी घोषणा पत्र के बिंदुओं से आमजन को अवगत कराते हुए भाजपा प्रत्याशी भईया लाल राजवाड़े और भाजपा के समर्थन में बैकुंठपुर की जनता से समर्थन का अपील किया।आमसभा से स्थानीय मुद्दों को लेकर वर्तमान विधायक पर जमकर बरसे भईया लाल, कहा की याद कीजिए 5 साल पहले के कोरिया जिले को, इस जिले का एक एक रहवासी स्वतंत्र व्यवसाय और अपनी तरक्की गढ़ रहा था परंतु इस अंबिका दीदी ने पूरे जिले का सत्यानाश कर दिया है।आज हर वर्ग परेशान और पीडि़त है। भईया लाल ने कहा की अधिकारी कर्मचारी और इनके दलालों की सांठगांठ से जिले का विकास गर्त में चला गया है। जिले का डायलिसिस और सिटी स्कैन केंद्र की भाजपा सरकार और एसईसीएल के सी एस आर मद के माध्यम से संपन्न हुआ है।रोड सो और आमसभा जिला अध्यक्ष कृष्ण बिहारी जायसवाल के नेतृत्व में आयोजित की गई जिसमे मुख्य रूप से पूर्व मंत्री भईया लाल राजवाड़े, विधानसभा प्रभारी चिंटू राजपाल,बिहार राज्य के पूर्व भाजपा सह संगठन मंत्री कामेश्वर प्रसाद सिंह,विधानसभा विस्तारक विश्वनाथ साहू,जिला महामंत्री पंकज गुप्ता,जिला उपाध्यक्ष शैलेश शिवहरे,जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मण राजवाड़े,संवाद प्रमुख विमल गुप्ता,भानू पाल,युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष हितेश प्रताप सिंह,युवा मोर्चा जिला महामंत्री कुणाल जायसवाल,चंदन राजवाड़े,सहित भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष धर्मवती राजवाड़े, बैकुंठपुर नगर पालिका अध्यक्ष नविता शिवहरे,पार्षद रीमा जायसवाल,पार्षद सिल्फा गुप्ता,पार्षद ममता गोयल,जिला कार्यालय मंत्री सविता मिश्रा,सरिता शिवहरे, वेगमति चिकंजूरी,रीता यादव सहित भाजपाई उपस्थित रहे।