कोरबा। कार्तिक शुक्ल पक्ष में छठ पर्व पूर्वांचल समाज धूमधाम से मनाएगा। कोरबा जिले में हजारों की संख्या में पूर्वांचल के लोग इस व्रत को करते हैं। पूजा में उपयोग आने वाले बांस के सामानों को तैयार करने के लिए बंसोड़ कर्मकार इन दिनों व्यस्त हैं। पूजा के दौरान दौरा, टोकरी से लेकर कई चीजें उपयोग में आती हैं जिनका अपना महत्व हैं।