नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हवा की गुणवत्ता लगातार गिर रही है। वातावरण में चारों तरफ धुंध छाई हुई है। इस स्थिति पर लगाम लगाने के लिए दिल्ली सरकार अलर्ट मोड पर है। ताजा जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट द्वारा कल मंगलवार को दिए गए निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए आज बुधवार को सभी संबंधित विभागों की बैठक बुलाई है। इस बैठक में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत, राजस्व मंत्री आतिशी सहित कई विभागों के अधिकारी शामिल होंगे।