पटना, ११ नवंबर। बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने शुक्रवार की देर शाम एकीकृत 69वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। पांच हजार 299 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। सचिव सह परीक्षा नियंत्रक रविभूषण ने बताया कि प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 30 सितंबर को 31 जिलों के 488 केंद्रों पर किया गया था। दो लाख 70 हजार अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। मुख्य परीक्षा का आयोजन दिसंबर अंतिम और जनवरी प्रथम सप्ताह में प्रस्तावित है।69वीं संयुक्त मुख्य प्रतियोगिता परीक्षा के विभिन्न पदों के लिए 4037 परीक्षार्थी सफल हुए हैं। सामान्य श्रेणी का कटआफ 91.67, महिलाओं का 84, ईडब्ल्यूएस का 86.67, एससी का 75, एसटी का 79.33, पिछड़ा वर्ग का 88.67 अंक है। पुलिस उपाधीक्षक (मुख्य) परीक्षा के लिए कुल 33 परीक्षार्थी सफल हुए हैं। सामान्य श्रेणी का कटऑफ 102.67, महिला का 91.67 व एससी का 83.33 है।वित्तीय प्रशासनिक पदाधिकारी एवं समकक्ष के लिए मुख्य परीक्षा में 1120 परीक्षार्थी सफल हुए हैं। इसमें सामान्य श्रेणी का कटआफ 85.67, महिला का 80, ईडब्ल्यूएस का 80, एससी का 67.67, एसटी का 61.33, बीसी का 80.67 है। बाल विकास परियोजना पदाधिकारी (मुख्य) प्रतियोगिता परीक्षा के लिए 109 परीक्षार्थी सफल हुए हैं। इसमें सामान्य श्रेणी का कटआफ 102.67, महिला का 99.33, ईडब्ल्यूएस का 99.67, बीसी का 101.33 रहा है।